बीरशिवा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में माता-पिता का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 29 अप्रैल, शनिवार को कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छात्रों के माता-पिता के लिए माता-पिता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के नन्हें गायकों ने गर्मजोशी से स्वागत के साथ किया ।

स्कूल के प्रधानाचार्य आरएन ठाकुर ने अपनी सूझबूझ से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने बच्चों के बेहतर विकास के लिए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों का मार्गदर्शन करने और उन्हें समय-समय पर सलाह देने पर भी जोर दिया। अनीता बिष्ट (समन्वयक) ने अच्छे श्रोता होने के लिए माता-पिता, प्रिंसिपल को इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन में उनके सराहनीय कार्य के लिए सभी का मार्गदर्शन करने के लिए और पीआरटी टीम को धन्यवाद दिया। माता-पिता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर प्रसन्न हुए। ओरिएंटेशन सफलतापूर्वक शुरू किया गया। एमसती (उप-प्राचार्य), डीएस गौनी और निशा सिंह (अकादमिक निदेशक) भी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हिस्सा रहे ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अब कांस्टेबल की पत्नी को बहला फुसलाकर 1.68 लाख रुपये की रकम हड़पी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119