बीरशिवा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में माता-पिता का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 29 अप्रैल, शनिवार को कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छात्रों के माता-पिता के लिए माता-पिता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के नन्हें गायकों ने गर्मजोशी से स्वागत के साथ किया ।

स्कूल के प्रधानाचार्य आरएन ठाकुर ने अपनी सूझबूझ से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने बच्चों के बेहतर विकास के लिए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों का मार्गदर्शन करने और उन्हें समय-समय पर सलाह देने पर भी जोर दिया। अनीता बिष्ट (समन्वयक) ने अच्छे श्रोता होने के लिए माता-पिता, प्रिंसिपल को इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन में उनके सराहनीय कार्य के लिए सभी का मार्गदर्शन करने के लिए और पीआरटी टीम को धन्यवाद दिया। माता-पिता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर प्रसन्न हुए। ओरिएंटेशन सफलतापूर्वक शुरू किया गया। एमसती (उप-प्राचार्य), डीएस गौनी और निशा सिंह (अकादमिक निदेशक) भी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हिस्सा रहे ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम के सरेराह अपहरण से मचा हडकंप -तस्वीर निकली दूसरी

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119