पतंजलि योग समिति रानीखेत (अल्मोड़ा) के अध्यक्ष (डॉ.) वैद्य वेद प्रकाश तिवाड़ी का निधन-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। पतंजलि योग समिति रानीखेत (अल्मोड़ा) के अध्यक्ष ((डॉ.) वैद्य वेद प्रकाश तिवाड़ी के स्वर्गवास पर पतंजलि परिवार के सदस्यों में शोक छाया | भारत स्वाभिमान ट्रस्ट रानीखेत के अध्यक्ष शंकर फुलारा भिकियासैंण ने बताया तिवाड़ी काफी वृद्ध हो गए थे, जिससे चार दिन पूर्व उनका स्वर्गवास हो गया लेकिन यहाँ खबर कल देर शाम मिलने पर उनके सानिध्य में पतंजली से जुड़े सदस्यों ने शोक व श्रद्धाजलि अर्पित की ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राज्य आन्दोलन की अवधारणा के अनुरूप नहीं हो पाया राज्य का विकास


फुलारा ने बताया कि तिवाड़ी सन 2007 में पतंजलि योग पीठ से जुड़े और 2009 से अल्मोड़ा उसके बाद रानीखेत में पतंजलि योग समिति के माध्यम से अनेकों जगह योग और आयुर्वेद की अलख जगाई | दर्जनों बैठको के लिए पतंजलि योग पीठ में साथ रहे | इस क्षेत्र में भारत स्वाभिमान के गठन के बाद हमने दसियों स्थानों पर योग शिविर और अनेकों बैठकें की, व अनेकों कार्यक्रम उनके सानिध्य में किये उनकी ऊर्जा से सभी बहुत प्रोत्साहित होते थे | स्वामी रामदेव के दिल्ली के ऐतिहासिक आन्दोलन हों या फिर अल्मोड़ा और रानीखेत आगमन पर सफलता पूर्वक योग शिविर आपकी अध्यक्षता में ही संपन्न हुए, आप वैद्य भी थे और आचार्य श्री श्रधेय बालकृष्ण जी के सानिध्य में भी आपने पतंजलि यो़ग पीठ में कार्य किया, और आप कई धार्मिक संस्थाओं से जुड़े थे ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी


श्रद्धांजलि देने वालों में हरेन्द्र मावड़ी, भुवन पुजारी, रमेश चन्द्र फुलारा, सोबन सिंह मावड़ी, लीला बिष्ट, मोहन सिंह रावत, लीला संगेला, दीपक बिष्ट, गिरीश चतुर्वेदी, शेखर जोशी, पूर्णानंद बलोदी, मनोज शर्मा, दिनेश बिष्ट, हेमेन्द्र सिंह, रमेश लखचोरा, गिरीश खाती, जी एस चोहान, जगदीश उप्रेती, रमेश राम, प्रेम सिंह अधिकारी, कविता पुजारी आदि समस्त पतंजलि परिवार के सदस्य शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119