पटवारी देवतल्ला पर भ्रष्टाचार के आरोप, किया निलंबित

नैनीताल। जनपद के रामगढ़ तहसील में कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने सरकारी कार्यों के एवज में जनता से 25 हजार से 50 हजार रुपये तक रिश्वत मांगने का प्रयास किया। मामला तब सामने आया जब फेसबुक पर उनका रिश्वत मांगने का ऑडियो सार्वजनिक हुआ। जिला मजिस्ट्रेट ने ऑडियो की प्रारंभिक जांच के बाद पाया कि इसमें सुनाई गई आवाज वास्तव में राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला की है। इसके तुरंत बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
निलंबन के दौरान वह तहसील खनस्यूं में सम्बद्ध रहेंगे। जिला प्रशासन ने भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पारदर्शी और जनहितपरक कार्य करें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जाए तो तुरंत जिला प्रशासन या टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com