हल्द्वानी में तेज रफ्तार थार की टक्कर से राहगीर की मौत
हल्द्वानी। शहर में एक बार फिर बेकाबू रफ्तार ने एक जिंदगी छीन ली। शनिवार सुबह टीपी नगर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 6 बजे 55 वर्षीय जीवन पंत अपने काम से डहरिया रोड किनारे खड़े थे। उसी दौरान उत्तर प्रदेश नंबर की थार गाड़ी ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीवन पंत मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक जीवन पंत हल्द्वानी के सत्यलोक कॉलोनी, डहरिया निवासी थे। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय वाहन चला रहा व्यक्ति एक पर्यटक बताया जा रहा है। पुलिस ने थार वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बिग ब्रेकिंग -प्रदेश की प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के चुनाव की तिथियां घोषित