आपदा ग्रस्त लोगों की मदद को तैयार हैं विभिन्न संगठनों के लोग

खबर शेयर करें


गणेश पाण्डेय, दन्यां

चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू धंसाव से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अनेक संगठनों ने आगे आने की इच्छा जाहिर की है। शिक्षक योगेंद्र रावत सहित अनेक लोगों ने प्रदेश के सीएम और जिलाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र प्रेषित कर उनका सहयोग लेने की अपील की है।राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत औरवरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल ने आपदा से प्रभावित लोगों की तन, मन और धन से हर संभव मदद करने का अभियान चलाया है। उन्होंने इसके प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने आपदाग्रस्त लोगों की अपने स्तर से मदद करने की इच्छा व्यक्त की है। शिक्षक योगेंद्र रावत ने बताया कि जोशीमठ क्षेत्र के लोगों की मदद करने के लिए उन्होंने “जोशीमठ की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाइए” नाम से अभियान की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के जरिए वे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और उन्हें प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ा, साथी फरार

जूनियर हाई स्कूल बागपाली के शिक्षक योगेन्द्र रावत कोरोना काल में समय समय पर सैकड़ों लोगों की मदद कर चुके हैं. आरासलपड़ के पूर्व बीडीसी सदस्य गणेश पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने लगातार दो साल तक क्वारंटीन में रह रहे प्रवासी लोगों को अपने स्तर से सुविधाएं दी, गरीब लोगों को खाद्यान्न बांटा और जरुरत मंद लोगों को मास्क, सेनेटाइजर साबुन आदि स्वयं के संसाधनों से वितरित किये. इस बार योगेन्द्र रावत द्वारा जिला प्रशासन से आपदा ग्रस्त इलाकों में अपनी ड्यूटी और अन्य सेवाएं देने की भी इच्छा जाहिर की है। उनके इन प्रयासों की अनेक जन प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने प्रशंसा करते हुए अभियान में शामिल होने का मन बनाया है।
 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119