गंगोलीहाट में सड़क के लिए सड़कों पर उतरे बेलपट्टी के लोग-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

-बेलपट्टी के 30 गांवों की महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं ने नगर में निकाला जुलूस-
मड़कनाली-सुरखालपाठक सड़क नहीं बनी तो नहीं करेंगे विस चुनाव में मतदान-

मड़कनाली-सुरखालपाठक सड़क की मांग पर बेलपट्टी के 30 गांवों के युवा, बुजुर्ग ,महिलाओं व्यापार संघ व कांग्रेस के लोगो ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नगर में विशाल जुलूस निकाला। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जल्द सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो यहां के 7 हजार से अधिक लोग विस चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।

मंगलवार को मड़कनाली सुरखाल पाठक सड़क संघर्ष समिति के आह्वान पर बेलपट्टी के 30 गांवों के युवा, महिलाएं व बुजुर्ग , व्यापारी , कांग्रेस , राज्य आंदोलनकारियों पूर्व प्रधान गानुरा पुष्कर सिंह के नेतृत्व में गंगोलीहाट मुख्य बाजार पहुंचे। उन्होंने पोस्ट ऑफिस लाइन के मां चामुंडा गेट से मुख्य बाजार होते हुए तहसील तक सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। हाथों में सड़क बनाओ के पोस्टरों के साथ बढ़ी संख्या में ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठे। ग्रामीणों ने कहा सड़क की मांग पर उन्होंने 151 दिनों तक क्रमिक अनशन किया। लेकिन सरकार व प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी। पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर डटे हैं। इसके बाद भी प्रशासन व सरकार की नीदं नहीं खुली है। कहा पांच साल पूर्व वर्ष 2016 में सड़क को स्वीकृति मिल चुकी थी। बावजूद इसके आज तक लोनिवि इसकी डीपीआर तक नहीं बना सका है, जिस कारण सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका। कहा विभाग, सरकार व प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा बेलपट्टी के लोग भुगत रहे हैं। यहां के जनप्रतिनिधि भी गहरी नींद में सोए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। और चेतावनी देते हुए कहा जल्द सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो बेलपट्टी के सभी लोग आगामी विस चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वही आज दो आमरण अनशन कारियों की तबीयत खराब हो गई जिस पर प्रशासन की मौजूदगी में डॉक्टर नसीमा बानो ने दोनों आमरण अनशन कारियों को हॉस्पिटल में भर्ती किया । वही मंगलवार को आमरण अनशन में केसर सिंह पूर्व सैनिक 62 वर्ष व नारायण सिंह उम्र 30 वर्ष बैठे ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास
नारेबाजी करते हुए निकाला विशाल जुलूस

मोदी तुझसे बैर नहीं, मीना तेरी खैर नहीं-

गंगोलीहाट। बेलपट्टी के ग्रामीणों ने सरकार के साथ ही स्थानीय विधायक के खिलाफ भी आक्रोश जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक मीना गंगोला के खिलाफ मोदी तुमसे बैर नहीं, मीना तेरी खैर नहीं के नारे लगा। कहा लंबे समय से सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन चल रहा है। लेकिन स्थानीय विधायक इस मामले में चुप हैं। जिस जनता ने उन्हें देहरादून भेजा, वे उनकी बात सरकार तक पहुंचाने व उनकी समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह विफल साबित हुई हैं। वही आंदोलनकारियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग बेरीनाग पर आंदोलनकारियों के साथ छल करने का गंभीर आरोप लगाया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
बुजुर्ग आमा धरने पर

99 वर्षीय पार्वती व 98 वर्षीय गोविंदी आमा भी पहुंची जुलूस में-

गंगोलीहाट। बेलपट्टी के युवाओं के साथ 99 वर्षीय पार्वती देवी व 98 वर्षीय गोविंदी देवी भी शामिल रहीं। उन्होंने कहा लंबे समय से संघर्ष समिति के लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। कहा उम्र के इस पड़ाव में अपने लोगों की अनदेखी नहीं देखी जा सकती। अब वे आमरण अनशन पर बैठेंगीं। वे इस बात पर अड़ी रहीं। किसी तरह तहसीलदार दिनेश कुटौला ने दोनों बजुर्ग महिलाओं को समझाया।

व्यापार संघ, राज्य आंदोलनकारियों व कांग्रेस ने दिया समर्थन-

गंगोलीहाट। बेलपट्टी के ग्रामीणों के आंदोलन को व्यापार संघ, राज्य आंदोलनकारियों व कांग्रेस ने समर्थन दिया। व्यापार संघ के पदाधिकारी, राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस में शामिल होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा लंबे समय से सड़क के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों की सरकार अनदेखी कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा जल्द सड़क नहीं बनी तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आंदोलन में मौजूद लोगों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट प्रधान रौतेडा पूरन सिंह, प्रधान गानूरा भावना देवी , प्रधान बनेलागांव गोपाल सिंह बिष्ट, व्यापार संघ जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद रावल, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश धानिक , संरक्षक किशन भंडारी, भाजपा नेता कमल सिंह सुगड़ा , प्रधान कुंतोला रेनू, प्रधान धराड़ी कुंड सुंदर राम, प्रधान पाली पलियाल गणेश सिंह, प्रधान खतीगांव निर्मल, शंकर सिंह श्यामाचरण उपरेती ,कल्याण सिंह धानिक , भगवती प्रसाद पंत, विक्रम सिंह, केदार सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, उमा मेहरा, गोविंदी देवी, पार्वती देवी ,खिमुली देवी ,हीरा देवी, मोहिनी देवी ,तुलसी देवी ,पुष्पा देवी ,गीता देवी, धना देवी ,भारती देवी, राजू रावल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।
फोटो _ आंदोलन के दौरान अलग अलग फोटो में आंदोलनकारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119