उपखंड धौलाखेड़ा से रात 1:00 बजे से विद्युत सप्लाई बंद लोग परेशान, विभागीय कार्यप्रणाली पर लोगों में रोष

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शुक्रवार रात 1:00 बजे से विद्युत सप्लाई बंद होने से लोग परेशान रहे। विदित हो कि धौलाखेड़ा उपखंड से अचानक विद्युत सप्लाई बंद होने से रात भर लोगों को जागना पड़ा, वही उपखंड स्टेशन में फोन लगाने पर वहां पर तैनात कर्मचारी फोन ही नहीं उठा रहे थे, जब जे ई को फोन लगाने की कोशिश की तो उनका फोन बंद मिला। उपखंड कार्यालय में बार-बार फोन करने के बाद बमुश्किल फोन उठा तो जवाब मिला कि केवल बॉक्स फुक गया है ।कब तक सप्लाई आएगी इसका इनके पास कोई उत्तर नहीं था।

रात को अचानक विद्युत बंद होने से लोग परेशान रहे ।विदित हो कि अधिशासी अभियंता ने शनिवार को प्रातः 10:00 से शाम 3:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहने की सूचना पहले ही दे दी है। आखिर क्या चाहता है विद्युत विभाग । दिन रात हो रही विद्युत बाधित समझ से परे है। उससे भी बड़ी बात तो यह है कि अधिशासी अभियंता का फोन बंद मिला। 4:00 बजे समाचार लिखने तक लाइट का कोई अता पता नहीं है ।जिसमें स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल उठाए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119