समाजसेवी नारायण दत्त भट्ट का कोरोना संक्रमण के चलते निधन

खबर शेयर करें

लालकुआं। आदर्श रामलीला कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी नारायण दत्त भट्ट का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया उनके निधन से जहां क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वही परिवार में कोहराम मच गया। यहां तमाम संस्थाओं एवं आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने शोक सभा कर उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।  यहां वार्ड नंबर 2 गांधीनगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआं के संरक्षक नारायण दत्त भट्ट उम्र 52 वर्ष का कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान हल्द्वानी के निजी अस्पताल में मंगलवार की तड़के निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन का समाचार उनके परिजनों को मिला तो परिवार में कोहराम मच गया।

वही उक्त असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां उनके पुत्रों सोनू भट्ट एवं चेतन भट्ट ने मुखाग्नि दी। इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, नगर पंचायत लालकुआं कार्यालय, एवं आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआं के पदाधिकारियों ने नारायण दत्त भट्ट के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नारायण दत्त भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत, पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, हेमंत नरूला, सरदार गुरदीप सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, भुवन पांडे, पूरन सिंह रजवार,

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119