वनाग्नि को रोकने का बनाया जाएगा प्लान: डीएफओ
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा वन विभाग आगामी फायर सीजन से निपटने की तैयारी में अभी से जुट गया है। वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग बड़े प्लान पर कार्य कर रहा है। इसमें वह जीआईएस समेत आधुनिक तकनीक का सहारा लेगा। इसको लेकर गुरुवार को वन विभाग के एनटीडी स्थित वन चेतना सेंटर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि वनाग्नि की घटनाओं में अंकुश लगाने के लिये वन विभाग वैज्ञानिक तरीके से फायर प्लान बनाने में जुटा है। जिसमें पिछले वर्ष जिन क्षेत्रों में ज्यादा घटनाएं हुई थी, वहां सेटेलाइट की मदद कार्य किया जाएगा।
वही जीआईएस समेत आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर वनाग्नि को रोकने का प्लान बनाया जाएगा। बताया कि इसको लेकर आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव समेत तीन रेन्जो के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com