टैक्सी चालक के तीन हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में
चम्पावत। टैक्सी चालक की हत्या के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक टैक्सी चालक के भाई ने गुरुवार देर रात तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार देर शाम पीलीभीत चुंगी के पास टैक्सी चालक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार देर रात वार्ड संख्या पांच, नई बस्ती निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व़ व्यासजी मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि गुरुवार देर शाम साढ़े बजे रोडवेज वर्कशॉप के पास तीनों आरोपियों टनकपुर निवासी हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धर्मेंद्र कुमार ने मिलकर उसके भाई नरेंद्र मिश्रा पर चाकू से हमला किया था। उनके भाई को तुरंत उप जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तहरीर के आधार पर हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धमेंद्र कुमार पर बीएनएस की धारा 103/01, 61 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इधर, शुक्रवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक का शारदा घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com