पुलिस ने 15 हजार के फरार इनामी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

सितारगंज। पुलिस ने 15 हज़ार के फरार ईनामी को किया गिरफ्तार। दिनांक 28.08.2022 को श्री जितेन्द्र पाण्डे पुत्र शिव प्रसाद निवासी आवास विकास रुद्रपुर उधमसिंह नगर ने तहरीरी सूचना बाबत अभियुक्तगणों द्वारा वाहन ट्रक UP23T9002 में 887733/- रूपये माल कीमत की प्लाईवुड भरकर ले जाना व उक्त माल को नियत स्थान पर न पहुंचाकर उक्त माल का गबन कर लेने विषयक के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO-269/2021 धारा-406 भादवि बनाम नाजिम पुत्र साबिर निवासी ग्राम लालपुरकला थाना टाण्डा जिला रामपूर उ0प्र0 2- मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम रामपुर, चाना रजबपुर, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश 3- खुशदीप सिंह के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियुक्तगणों की तलाश के काफी प्रयास किये गये किन्तु अभियुक्तगणों गिरफ्तारी से बचने के लिये लम्बे समय से, फरार चल रहे थे। जिस कारण गिरफ्तारी हेतु उक्त अभियुक्त क्रमांक-01 व 02 पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15000-15000 हजार की इनाम राशि घोषित की गयी।

तदपश्चात उक्त ईनामीयों की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा इनामी नाजिम उपरोक्त को दिनांक 19.12.2022 को गिरफ्तार किया गया था तथा गिरफ्तार अभियुक्त के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा-34/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। तथा लम्बे समय से फरार वांछित / ईनामी मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम रामपुर, थाना रजबपुर, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष को दिनांक 31.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। वांछित / ईनामी को माननीय न्यायालय पेश किये जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119