पुलिस ने मोटाहल्दू व बिंदुखत्ता से दो शराब तस्करों को दबोचा, 133 पाउच कच्ची शराब बरामद
लाल कुआं कोतवाली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्दूचौड़ और बिंदुखत्ता क्षेत्र में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 133 पाउच कच्ची शराब बरामद की है। दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने कृपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी जयपुर बीसा मोटाहल्दू, नैनीताल (उम्र 37 वर्ष) को कच्ची शराब का अवैध परिवहन करते हुए दबोचा। उसके कब्जे से 59 पाउच कच्ची शराब बरामद किए गए।
कृपाल सिंह को ग्राम जयपुर बीसा तिराहे से 20 कदम दूरी पर पकड़ा गया।
इसी प्रकार बिंदुखत्ता क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीम ने हरीश सिंह मेहता पुत्र स्व. मोहन सिंह मेहता निवासी रावतनगर द्वितीय, बिंदुखत्ता (उम्र 26 वर्ष) को शिवपुरी नं. 06 इमलीघाट वन बैरियर के पास से कच्ची शराब की अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 74 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।
दोनों मामलों में कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों का चालान कर दिया गया है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर नयाल, कांस्टेबल कुवेर राणा, मनीष कुमार, दयाल नाथ और अशोक कम्बोज शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत
धरोहर बाल आश्रय केंद्र में ग्राफिक एरा एनएसएस भीमताल इकाई ने किया जनसेवा कार्यक्रम
मोटाहल्दू किसान सेवा सहकारी समिति की नई प्रबंध समिति गठित -11सदस्य निर्विरोध चुने गए