सराहनीय : बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर सात लाख से अधिक धनराशि ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एमपी से दबोच लाई पुलिस

Ad
खबर शेयर करें

फर्जी सीबीआई ऑफिसर बन बुजुर्ग को मनी लॉन्ड्रिंग केस में संलिप्त बताकर ठग लिये थे लाखों रुपये
अल्मोड़ा। 21 फरवरी 2025 को लमगड़ा क्षेत्र निवासी जीवन सिंह मेहता निवासी बर्गला लमगड़ा द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2025 से 17 जनवरी तक डिजिटल अरेस्ट कर मनी लॉन्ड्रिंग केस में संलिप्त होने का डर दिखाकर 7 लाख 20 हजार रुपये हड़प लिये है। जिस आधार पर थाना लमगड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया।

देवन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा संबंधितों को निर्देशित कर पुलिस टीम का गठन किया गया और साइबर ठगी के गिरोह को दबोचने के लिये आवश्यक कार्यवाही शुरु की गई।

एसएसपी महोदय द्वारा गठित पुलिस टीम को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी व प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा भुवन जोशी के नेतृत्व में गठित थाना लमगड़ा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आवश्यक सुरागरसी-पतारसी की गई तथा साईबर सेल प्रभारी कुमकुम धानिक के नेतृत्व में साइबर टीम द्वारा गिरोह के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाई गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  होटल में 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी फरार  

दोनों टीमों के सयुक्त प्रयास से दिनांक 21/04/2025 को बुजुर्ग व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को 1200 कि0मी0 दूर खरगौन मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस गिरोह के अन्य संलिप्तों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है,साइबर ठगी गिरोह की चेन का पता लगाकर गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है।

एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम को 10,000 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

ऐसे किया था डिजिटल अरेस्ट –
दिनांक 13 जनवरी को लमगड़ा क्षेत्र निवासी बुजुर्ग को एक अज्ञात विडियो कॉल आती है और सीबीआई ऑफिसर बनकर बुजुर्ग को मनी लॉन्ड्रिंग केस के खाते में उनका आधार पैन कार्ड लगा होने और संलिप्ता का डर दिखाकर बताया कि आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफेस्ट-2025 : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में युवा प्रतिभा और जोश का भव्य उत्सव संपन्न

बुजुर्ग को डराधमकाकर कहा गया कि आप लगातार विडियों कॉल पर जुड़े रहोगे और इसके बारे किसी परिवार या अन्य को नहीं बताओगे। आपका एकाउंट वैरिफाई करना है,आप कुछ पैसा जो खाते हम बताते है उनमे डालें,आपका वैरिफिकेशन किया जा रहा है,जो आपको बाद में वापस हो जायेगा । आप हमारे साथ कॉपरेट करें अन्यथा आपको गिरफ्तार किया जायेगा या एनकाउंटर भी हो सकता है,यह बहुत बड़ा मामला है, ऐसे धमकाया तो बुजुर्ग द्वारा तीन किस्तों में 7,20,000 रुपये साइबर ठगों द्वारा बताये गये खातों में भेजे गये । जब बुजुर्ग द्वारा और अधिक रुपये न होने पर असमर्थता जतायी तो,साइबर ठगों ने कहा कि कोई बात नही हम जांच कर रहे है,फिर आपके पैसे वापस आ जायेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कैदियों को ले जा रहा पुलिस का वाहन दुर्घटनग्रस्त -बाल बाल बचे वाहन मे सवार कैदी और पुलिस कर्मी

जब काफी दिनों बाद पैसे वापस नहीं आये और उनके सम्पर्क नंबर ऑफ आ रहे थे, लगभग 1 माह बाद 21 फरवरी 2025 को वादी जीवन सिंह मेहता द्वारा लमगड़ा थाने पर तहरीर दी गई थी। जिस पर थाना लमगड़ा में तत्काल एफ0आई0आर0 3/2025 धारा 318(4)/61(2) BNS के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता-
1-संतोष गुर्जर उम्र- 31 वर्ष पुत्र कालूजी गुर्जर निवासी बावड़ीखेड़ा, थाना बडवाह जिला खरगौन मध्य प्रदेश
2-कपिल सोनी उम्र- 49 वर्ष पुत्र प्रेम सूरज सोनी निवासी 611 क आचार्य विनोबा भावे वार्ड-15 थाना व जिला खरगौन मध्य प्रदेश

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 दिनेश परिहार, प्रभारी चौकी जैंती थाना लमगड़ा
2-कानि0 परवेज अली, एसओजी अल्मोड़ा
3-साइबर टीम अल्मोड़ा

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119