हल्द्वानी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी, पुलिस तलाश में जुटी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों में दो सप्ताह पूर्व लापता हुई एक महिला की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी मां 25 नवंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और तब से वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग सका।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के बाद बड़ा फैसला : 6 लोगों से गुंडा एक्ट हटा, दो जिला बदर

युवक ने तहरीर में यह भी बताया कि जब घर की छानबीन की गई तो पता चला कि घर में रखे जेवरात और नगदी भी गायब हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बस की टक्कर से युवक की मौत, अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज

पुलिस का कहना है कि महिला की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है और आवश्यक पूछताछ की जा रही है। किसी भी जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119