जागेश्वर धाम के मुख्य पुरोहित कैलाशानंद महाराज के खिलाफ भ्रामक वीडियो वायरल करने पर पुलिस में शिकायत
जागेश्वर (अल्मोड़ा)। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के मुख्य पुरोहित एवं महामंडलेश्वर सप्तऋषि अखाड़ा कैलाशानंद महाराज (हेमंत भट्ट) के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है।

जानकारी के अनुसार, 22 और 23 अक्टूबर को कथित ज्योतिषाचार्य ने अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड कर मुख्य पुरोहित कैलाशानंद महाराज के खिलाफ अभद्र और भ्रामक बातें प्रसारित कीं। वीडियो में धाम के मुख्य पुजारी के पद, सम्मान और व्यक्तित्व को धूमिल करने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया था।
मामले की जानकारी मिलते ही आरतोला/जागेश्वर पुलिस चौकी में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया कि वीडियो का उद्देश्य जागेश्वर धाम और मुख्य पुरोहित की छवि को नुकसान पहुँचाना था तथा इसका उपयोग सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया।
शिकायत के बाद कानून के भय से आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से उक्त वीडियो हटा दिया, लेकिन इसके तुरंत बाद उसने माफी के बजाय पुनः एक और वीडियो जारी कर मामले को और उकसाने की कोशिश की।
इस घटना से जागेश्वर धाम से जुड़े करोड़ों श्रद्धालुओं और भट्ट परिवार में आक्रोश है। श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसी हरकतें न केवल धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं बल्कि समाज में आपसी वैमनस्य भी बढ़ाती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों भक्तों के फोन आने लगे, जिससे परिवार को मानसिक व शारीरिक आघात पहुँचा है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
रिश्वत लेते पकड़े गए दो फॉरेस्ट गार्ड निलंबित, विभागीय जांच शुरू
अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा महिला को 3 वर्षीय पुत्री सहित सकुशल बरामद किया