चुनाव ड्यूटी में जा रहे पुलिस जवान की गाड़ी खाई में गिरी, गंभीर घायल

बागेश्वर। चुनाव ड्यूटी में जा रहे पुलिस जवान की गाड़ी खाई में गिरी। दुर्घटना में जवान बुरी तरह घायल हुआ। पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय सुंदर सिंह नगरकोटी पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम चौकी तहसील कांडा बुधवार की सुबह पिथौरागढ़ चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी कांडा मनतोली डोलना सेरा मोटर मार्ग में अचानक गाड़ी के असंतुल बिगड़ गया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। सुन्दर सिंह पिथौरागढ़ में पुलिस जवान के पद पर तैनात है। घटना की जानकारी मिलते ही कांडा पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाला गया तथा 108 के मध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा लाया गया। जहां डाक्टरों ने घायल की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com