बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत -पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया

खबर शेयर करें

ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात महिला की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शुक्रवार शाम चार बजे टनकपुर से बरेली जा रही डेमो ट्रेन 75302 मुडेली गेट नंबर 28 पर पहुंची थी कि अचानक एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसकी मौके पर ही कटकर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर रेलवे स्टाफ को बताया और ट्रेन को रवाना किया और रेलवे पुलिस ने सूचना खटीमा कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से शुरू

स्टेशन मास्टर कौशल कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही आसपास क्षेत्रों में सूचना दे दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119