भिकियासैण में पुलिस ने किया बाहरी लोगों का सत्यापन शुरू


एस आर चंद्रा
भिकियासैण। नगर पंचायत भिकियासैण में पुलिस द्वारा बाहरी लोगों का सत्यापन करना आज से डोर टू डोर शुरू कर दिया है। पुलिस चौकी भिकियासेन क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा़ प्रदीप कुमार राँय व पुलिस क्षेत्राधिकारी रानीखेत के आदेशानुसार सत्यापन अभियान आज चलाया गया,जिसमें डोर टू डोर 35 परिवारों को चेक किया गया, जिनमें कई व्यक्तियों द्वारा पूर्व में भी सत्यापन कराया गया है, वहीं एक व्यक्ति का सत्यापन नहीं होने पर मकान मालिक का 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत रु 5000 -का संयोजन वसूल किया गया।
पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैण मदन मोहन जोशी ने टीम के साथ इस दौरान मकान मालिकों व किरायेदारों का सत्यापन कराए जाने हेतु जागरूक भी किया गया। सभी को आगाह किया गया कि समय पर सत्यापन कर ले,सत्यापन नहीं होने पर मकान मालिकों पर पूलिस एक्ट के तहत संयोजन वसूला जायेगा। श्री जोशी ने यह भी बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। इस मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी मदन मोहन जोशी, कांस्टेबल मनोज रावत, महिला कांस्टेबल साहीन, महिला कांस्टेबल मीनू, कांस्टेबल समीम अहमद व कांस्टेबल शादाब खान मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com