पुलिस ने खोये 266 फोन किये बरामद, मोबाइलों की कीमत है करीब 44.91 लाख रुपये

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस को खोये मोबाइल बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने अक्टूबर से अब तक जांच पड़ताल और सर्विलांस की मदद से विभिन्न कंपनियों के 266 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोनों की करीब कीमत 44.91 लाख है। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने आम जनता के मोबाइल फोन गुम होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेने के निर्देश अधीनस्थों को दिये थे।

डा. जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध व हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हेम चंद्र पंत निरीक्षक प्रभारी साइबर/मोबाइल एप के नेतृत्व  में अक्टूबर 2023 से अब तक आईएमईआई  नम्बरों को एसओजी प्रभारी अनीस अहमद के माध्यम से सर्विलांस में लगाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मामा पर नाबालिग भांजी को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

इसके बाद विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमांचल प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल विभिन्न कम्पनियों के 266 मोबाइल फोन, मोबाइल एप टीम ने बरामद किये, जिनकी  अनुमानित कीमत 44,91,500 रुपये  है। मोबाइल मिलने की उम्मीद खो बैठे मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी गयी। खोये मोबाइल पाकर फोन स्वामियों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल किशन सिंह कुंवर, दिनेश नगरकोटी, महिला सिपाही पूजा चौधरी शामिल हैं ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119