बदमाश भेजकर मारपीट कराने में पति पर कराया केस

खबर शेयर करें

देहरादून। बदमाश भेजकर जानलेवा हमला करने के आरोप में महिला ने पति और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि हमले में टांग और दांत टूट गए। स्वाती सिंह निवासी राजपुर रोड एनक्लेव देहरादून की शिकायत पर राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ जितेंद्र चौहान के मुताबिक स्वाती का कहना है कि बीते साल आठ नवम्बर को वह आईटी पार्क के पास से सामान लेने के लिये अपनी स्कूटी से जा रही थी। आईटी पार्क के मेन गेट से सहस्रधारा की ओर जानेवाली सड़क पर बाइक सवार ने निकलते हुए बोला कि तू लक्खा परिवार से पंगा लेगी, अभी मजा चखाते हैं।

उसी समय पीछे से आ रहे है दूसरे बाईक सवार ने चलती गाड़ी से हाथ से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और भाग गए। इसके बाद उपचार कराया। आरोप है कि पति विकास लक्खा, ससुर मोहिन्दर सिंह लक्खा  और सास रामरती ने  निवासी हिसार हरियाणा ने किराये के बदमाशों से हमला करवाया। पुलिस का कहना है कि तीनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हमला कराने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119