चार दिन पूर्व अपहृत हुए युवक को पुलिस ने गंभीर हालत में किया बरामद

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीते 4 दिन पूर्व अपहृत हुए युवक को पुलिस ने गंभीर हालत में बरामद कर लिया है। उसे उपचार के लिए सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में लेनदेन की बात सामने आ रही है जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है। साथ ही वारदात के दिन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ता युवक को कार में उठाकर हल्द्वानी से लेकर चित्रकूट तक कार में मारपीट करते हुए ले गए और उसे खेत में बंधक भी बना कर रखा। वहीं पुलिस भी आरोपियों के पीछे पड़ी तो आरोपियों का इसकी भनक लगी तो वह उसे अधमरी हालत में छोड़ गए।

दरअसल तल्ली बमोरी गली नंबर-1 में रहने वाले गिरीश चंद्र लोक निर्माण विभाग में संविदा पर काम करते हैं। उनके 27 वर्षीय बेटे तुषार का अज्ञात लोगों ने बीते 6 मई को अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि जब सुबह करीब 10 बजे घूमने के लिए निकला तो कुछ कार सवार लोगों ने कालाढूंगी रोड से उसे अगवा कर लिया। जिसके बाद मुखानी पुलिस को गिरीश ने कपिल तिवारी और आलोक रंजन तिवारी के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी और बताया था कि आरोपी उसके बेटे को अगवा कर फरीदाबाद ले गए थे। जिसके बाद से आरोपी लगातार उन्हें फोन कर रहे हैं। बेटे को पीट रहे हैं और बेटे के जरिये 22 लाख रुपए फिरौती की मांग कर रहे हैं। इस मामले में मुखानी पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी व तुषार को सकुशल बरामद करने के लिए एक टीम को रवाना किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवती ने घर में ही फांसी लगाकर दी जान

पुलिस फिरौती वाले उक्त नंबरों को सर्विलांस पर लगाया और पता लगा कि आरोपी, तुषार को चित्रकूट उत्तर प्रदेश ले गए हैं। इधर, आरोपियों को भी भनक लग चुकी थी कि पुलिस उनकी तलाश में है और जल्द ही वह सलाखों के पीछे होंगे। खुद को फंसता देख आरोपी, तुषार को लेकर चित्रकूट से लेकर निकले और एनएच-35 पर बांदी से 37 किमी पहले छोड़कर फरार हो गए। इधर मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तुषार को बरामद कर लिया गया है। घटना को 22 लाख रुपयों के लिए अंजाम दिया गया था। इस घटना में नामजद अभियुक्तों समेत चार लोग है जिनकी तलाश की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119