गृह क्लेश के चलते नैनी झील में आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया
नैनीताल। बुधवार की सुबह गृह क्लेश से तंग आकर नैनी झील में कूदने जा रही एक महिला को पुलिस ने समय रहते रोक लिया और फिर उसकी काउंसिलिंग कराकर उसे उसके पति के साथ भेज दिया ।
पुलिस के अनुसार सुबह तल्लीताल स्थित फांसी गधेरा के समीप एक महिला झील में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने महिला को देख लिया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला को समझा कर थाने लेकर गए।
जहां महिला के पति को बुलाया गया और दोनो की काउंसलिंग कर सकुशल थाने से घर भेजा गया। वही पूछताछ में महिला ने बताया कि दोनो के बीच आपस में छोटी छोटी बातों में विवाद होता है , जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने जा रही थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com