पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत ग्राफिक एरा के छात्रों को किया जागरूक, आईजी डॉ. भरणे ने दिलाई शपथ
अंजलि पंत लालकुआं
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी कैंपस में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड पुलिस और साईं नशा मुक्ति केंद्र ने संयुक्त रूप से स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के साथ मिलकर करवाया। साईं नशा मुक्ति केंद्र के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। साईं नशा मुक्ति केंद्र की ओर से श्री दुष्यंत आहूजा ने बताया कि एक व्यक्ति की नशे की लत से सिर्फ एक व्यक्ति प्रभावित नहीं होता बल्कि उसका परिवार भी उस नशे की आग में बुरी तरह जलता है और पूरे जीवन भर प्रभावित रहता है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (कुमाऊं डिवीज़न) डॉ. नीलेश आनंद भारने बताया कि युवाओं में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत पूरे देश में जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही कि पूरे देश में स्वयंसेवकों की टीम का निर्माण किया जा रहा है जो की नशे की लत के विरुद्ध काम करेंगे।
डॉ. नीलेश आनंद ने छात्रों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलवाई। इस दौरान ग्राफ़िक एरा कैंपस निदेशक ने कहा कि हम लोगों को अपने युवा शक्ति को बचाने के लिए खेलों के प्रति और रुचि बढ़ानी होगी, ताकि युवाओं को एक दिशा प्रदान कर सकें। इस कार्यक्रम में लालकुआं एस. एच. ओ. सहित कैंपस के सभी छात्र और अध्यापकगण मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com