पुलिस ने उधम सिंह नगर जिले में कुख्यात नशा तस्कर को गोली मारकर घायल कर नए साल का गिफ्ट दिया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में शातिर नशा रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर में गोली मारकर नए साल का गिफ्ट दिया है। पुलिस बेखौफ अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर “ऑपरेशन लंगड़ा” चला रही है। इसी क्रम में आज पुलिस ने किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में कुख्यात नशा तस्कर रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
रिफाकत हुसैन पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई थानों में हत्या, बलवा और लूट के 15 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ के बाद मौके पर बदमाश की तलाशी के दौरान पुलिस ने घायल अपराधी के पास से अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस और लगभग 1 किलो
स्मैक बरामद किया है। दरअसल बीते 6 सितंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले का चार्ज ग्रहण किया था और तब से लेकर अब तक पुलिस 10 बेखौफ बदमाशों को टांग पर गोली मारकर ऑपरेशन लंगड़ा को चरितार्थ कर पुलिस बेखौफ अपराधियों को लंगड़ा बना चुकी हैं। इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों के जहन में अब पुलिस और पुलिस की गोली का खौफ हो गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com