हल्द्वानी में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं -पुलिस ने संभाली कमान

खबर शेयर करें

-SSP मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर हल्द्वानी में उपद्रव कर माहौल बिगाड़ने वालों पर शिकंजा, शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, PAC और अतिरिक्त बल तैनात

हल्द्वानी। क्षेत्र में आज एक नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना पर कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल क्षेत्र का निरीक्षण किया और आसपास लगे CCTV कैमरों की गहन जांच शुरू की।

जांच में स्पष्ट हुआ कि जंगल की ओर से एक कुत्ता पशु का अंग लेकर आता दिखाई दिया।
स्थानीय जाँच में भी संकेत मिला कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु द्वारा ब्याने के बाद यह हिस्सा बाहर लाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में पहली बार इतने बड़े स्तर पर भूकंप मॉक ड्रिल, 13 जिलों के 80 से अधिक स्थानों पर अभ्यास

तथ्यों के सामने आने पर संबंधित संगठनों को घटनाक्रम से अवगत कराया गया, जिसके बाद माहौल शांत हो गया।
साथ ही, शक के आधार पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिस पर विधिक कार्रवाई प्रगति पर है। पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है।


उपद्रव करने वालों पर कठोर कार्रवाई

इसके बावजूद, कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के कुछ हिस्सों में अनावश्यक भीड़ एकत्र कर उपद्रव एवं तोड़फोड़ की, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व कानून व्यवस्था के प्रतिकूल है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर: पुलिस ने 3.13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोचा

ऐसे सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा उनके विरुद्ध कठोरतम धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था

शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु—

🔹 04 क्षेत्राधिकारी (CO)

🔹 सभी थानाध्यक्ष

🔹 पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं PAC

को तैनात कर दिया गया है।
PHQ और रेंज स्तर से भी अतिरिक्त बल प्राप्त हुआ है, जिसे मौके पर लगाया जा रहा है।
आवश्यकता अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स की भी मांग की गई है।


पुलिस का स्पष्ट संदेश

👉 शहर में कहीं भी उपद्रव फैलाने वाला दिखाई दिया तो तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।
👉 कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
👉 पूरे क्षेत्र में अभिसूचना तंत्र सक्रिय है, उपद्रवियों की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।
👉 सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी सतत निगरानी कर रही है — किसी भी प्रकार के भड़काऊ मैसेज / पोस्ट / कमेंट करने वालों को भी कानूनी कार्रवाई झेलनी होगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल के दो दिवसीय मुनेरा 2025 का सफल समापन

नैनीताल पुलिस की अपील

जनपद पुलिस आमजन से अपील करती है कि—
➡ शांति बनाए रखें
➡ अफवाहों पर ध्यान न दें
➡ किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119