झील से युवती के शव मिलने के मामले में युवकों की दबिश के लिए पुलिस टीम यूपी, दिल्ली व बिहार रवाना
भीमताल। भीमताल झील में बीते दिवस युवती का शव मिलने के मामले में रविवार को फारेंसिस टीम भीमताल पहुंची और निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाये। इसके अलावा मामले में संदिग्ध नजर आ रहे युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उत्तर प्रदेश, दिल्ली व बिहार के लिए चली गयी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शुक्रवार की शाम भीमेश्वर मार्ग के ठंडी सड़क स्थित एक होटल में दो युवक व युवती ठहरे हुए थे। सीसीटीवी फूटेज में रात को वह झील किनारे सड़क में टहलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है होटल में ठहरे युवक यूपी के रहने वाले थे और बिना चेक आउट किये वहां से जा चुके थे। शनिवार की सुबह झील में युवती का शव बरामद हुआ। इससे आशंका है कि युवती की हत्या कर दी गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक युवती की शिनाख्त भी नहीं हो पायी थी। घटना के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चा हैं। बता दें नगर में कई होम स्टे व होटल संचालक बिना पुख्ता आईडी के सैलानियों को ठहरने के लिए कमरा दे देते हैं। ऐसी घटना से बचने के लिए सभी होम स्टे व होटल संचालकों को कमरा देने से पहले उनकी आईडी की जांच पड़ताल कर लेना बेहद जरूरी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार