सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी, सट्टे की खाईबाड़ी करते दो धरे, हजारों रुपये बरामद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नशे और सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को मंगलपड़ाव पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 35 हजार की नगदी, सट्टे की पर्चियां, कैलकुलेटर और डायरी बरामद की है। पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

मंगलवार को कोतवाल उमेश मलिक व मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। मंगलपड़ाव पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली की अंबेडकर नगर में सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है। सटीक सूचना पर मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश चंदे जोशी ने मय टीम के साथ बताए गए स्थान पर छापा मारा तो मौके से पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 35 हजार की नगदी, सट्टे की पर्चियां, पैन, कैलकुलेटर व डायरी बरामद हुई है। पकड़े गए सटोरियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम गुलशन कुमार सागर पुत्र बनवारी लाल सागर निवासी अंबेडकरनगर मंगल पड़ाव, देव सक्सेना पुत्र अशोक सक्सेना निवासी अंबेडकर नगर मंगल पड़ाव बताया। टीम में मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी, एसआई मान सिंह, कांस्टेबल संतोष सिंह, भूपाल सिंह शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119