युवाओं के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना भी जरूरी : डॉ प्रमोद

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। द्वाराहाट युवा मंगल दल तिलपड़ा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच का शुभारंभ के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार रहे। इस अवसर पर युवा मंगल दल तिलपड़ा द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया अतिथि के रूप में अपने संबोधन में एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि युवाओं को खेल के साथ साथ मानसिक सोच में भी बदलाव लाना होगा और समाज में हो रही कुरीतियों के खिलाफ लड़ना होगा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है उसी प्रकार सामाजिक विकास के लिए स्वास्थ्य मानसिक सोच का होना भी अति आवश्यक है। उन्होंने युवा मंगल दल तिलपड़ा को युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार युवा मंगल दल द्वारा खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित कर के युवाओं में नई प्रतिभा को भरा जा रहा है यह समाज के लिए एक नई दिशा देगा।

उन्होंने युवा मंगल दल तिलपड़ा के सभी पदाधिकारियों से कहा कि आगामी 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता काराऐं जिससे बच्चों संविधान के विषय में जान सके अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। आज का क्वार्टर फाइनल मैच तिलपड़ा एवेंजर और गैरड के बीच खेला गया जिसमें एवेंजर ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों का लक्ष्य निर्धारित 12 ओवरों में रखा है जिसमें गैराड की टीम ने मात्र 9.2 ओवर में ही मैच जीत लिया आज के मैच में मैन ऑफ द मैच कुलदीप रहे कुलदीप ने 46 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119