सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ लगा चनुली सरपटा का ‘गिरै कौतिक’

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोड़ा)। विकास खंड भिकियासैण के पौराणिक, एतिहासिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक मेले के रुप में इतिहास के पन्नों में दर्ज चनुली – सरपटा के पिछले 38 सालों से बंद पड़े गिरै कौतिक को वर्तमान स्वरूप प्रदान करते हुए अपनी इस सांस्कृतिक पहचान/ धरोहर को संरक्षित किये जाने के क्रम में पिछले पाँच वर्षों से एक पंजीकृत समिति “गिरै कौतिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति” ग्रामसभा – चनुली- सरपटा,पो०-बास़ोट, ब्लॉक- भिकियासैंण के माध्यम से “गिरै कौतिक” मेले का आयोजन किया जाता रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर...रामलीला मंचन के दौरान गोली मारकर वकील की हत्या, हत्यारोपी फरार


मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी स्थानीय देवी – देवताओं की वंदना “देणा होया खोली का गणेशा हो” के साथ की गयी।उसके उपरांत आर. सी. एम. पब्लिक स्कूल -बास़ोट के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियांँ दी गयी।
मेले में निर्धन व दिव्यांग लोगों को श्री विपिन चन्द्र जोशी द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व० पुष्पलता जोशी की स्मृति में व श्री केपीएस अधिकारी द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व० गंगा अधिकारी की स्मृति में जाडे़ से बचने के लिए लछमसिंह निवासी तया- सल्ट ,फकीरराम पीपलगाँव, हीरा सिंह चनुली कंबल वितरण किए गए। वहीं सीएस मनराल दरमोली सल्ट ने अपनी समिति के माध्यम से प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार व मेले में लगे टैंट व्यवस्था व केपीएस. अधिकारी द्वारा म्यूजिक, सांउड व्यवस्था में सहयोग दिया गया। मेले को सफल बनाने के लिए प्रेम प्रकाश को शॉल ओढ़ाकर “गिरै कौतिक मेला सृजक सम्मान”-2023 प्रदान किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  12 दिन पूर्व घर से मुंबई के लिए निकला मर्चेंट नेवी कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता -टिहरी होटल में काम करता मिला


मालूम हो यह मेला 16 जनवरी ,2023 (02 पैट माघ ) को बच्चों की विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ क्षेत्रीय जनता के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुन्दर प्रकाश, हरी राम,जीवन सिंह ,आनंद सिंह अस्वाल ,यशपाल भंडारी, दीवानीराम ,हीरा देवी, मीना,हेमा रावत,देवकी देवी,दुर्गा देवी,तुलसी देवी, गोदुली देवी,कलावती देवी, का संचालन अध्यक्ष “गिरै कौतिक” कृपाल सिंह शीला द्वारा किया गया। श्री शीला ने सभी क्षेत्रीय जनता के सहयोग के लिए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119