नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा ने जहा देवलचौड़ बंदोबस्ती से जिला पंचायत सदस्य दीपा दरम्वाल को मैदान में उतरा है, वही कांग्रेस ने रामगढ़ से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई पुष्पा नेगी पर दांव चला है। 14 अगस्त को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गयी है। इसके साथ ही साम, दाम, दंड भेद की राजनीति भी चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेस ने दावा किया है कि कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल है और उनकी जीत निश्चित है।  रविवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने जिला पंचायत उम्मीदवार की घोषणा की।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रामगढ़ से जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए देवकी बिष्ट का नाम फाइनल किया है। बता दे कि ज्योलिकोट खुरपाताल जिला पंचायत सीट से सदस्य देवकी बिष्ट निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की बड़ी बहन है, जिसे कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद पर अधिकृत किया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल धनबल और बाहुबल के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फसल बर्बाद करने पर जंगली सुअर और नील गाय को मारने की मिली अनुमति

भाजपा लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताक पर रखकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद को किसी भी हाल में हथियाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी। कांग्रेस नेताओं ने आशंका जताई कि मतदान के दिन भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर गड़बड़ी कराने की कोशिश कर सकती है। कहा कि मतदान के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूरी पार्टी नैनीताल में मौजूद रहेगी ताकि चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जनमत कांग्रेस के साथ है और जनता के फैसले का सम्मान करते हुए निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119