फर्जी एसएसबी जवान बनकर युवती से सगाई, फिर बनाए शारीरिक संबंध — ₹2.77 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

खटीमा। एक युवक ने खुद को एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) का जवान बताकर युवती से सगाई की, फिर शादी का झांसा देकर होटल में शारीरिक संबंध बनाए और युवती व उसके परिजनों से ₹2.77 लाख की ठगी कर ली। मामले में पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत पर अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी व उसके परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पीड़िता के अनुसार, ग्राम देवरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में उसके माता-पिता से विवाह का प्रस्ताव लेकर आया था। शुरू में परिवार ने इनकार कर दिया, लेकिन आकाश, उसकी मां विमला देवी और बहन अंजलि ने खुद को एसएसबी परिवार से जुड़ा बताते हुए विश्वास दिलाया। आकाश ने अपनी एसएसबी वर्दी में और “डीआईजी से पुरस्कार लेते” कूटरचित फोटो दिखाकर उन्हें भरोसा दिलाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल जागेश्वर धाम पर रहेंगे

इसके बाद परिजनों ने सितंबर 2022 में दोनों की सगाई करा दी। सगाई के बाद आकाश ने युवती से फोन और गूगल-पे के जरिए पैसों की मांग शुरू कर दी। कभी “ड्यूटी पर नेटवर्क फेल” होने का बहाना बनाया तो कभी “खाता सीज होने” और “नौकरी से निलंबन” का हवाला देते हुए ₹3 लाख की मांग की। युवती ने उधार लेकर उसे ₹2 लाख दे दिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस” -राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नई पहल

23 दिसंबर 2023 को आकाश युवती को “घुमाने” के नाम पर नैनीताल ले गया और वहां होटल में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब परिजनों ने शादी की बात की तो आरोपी और उसके परिजन टालमटोल करने लगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल के एनएसएस स्वयंसेवक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए चयनित

संदेह होने पर परिवार ने एसएसबी कैंप से जानकारी की तो खुलासा हुआ कि आकाश एसएसबी में कार्यरत नहीं है।

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपी आकाश सिंह, उसकी मां विमला देवी और बहन अंजलि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119