हिंदू बनकर युवती को होटल ले गया मुस्लिम युवक, फर्जी पहचान पत्र भी बनवाया -पुलिस जांच में जुटी

उधमसिंह नगर जिले में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। रुद्रपुर शहर के एक होटल में देर रात उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक हिंदू बनकर एक युवती के साथ वहां पहुंचा। होटल प्रबंधन को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद मामला सामाजिक संगठनों और पुलिस तक पहुंचा।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक व युवती दोनों को कोतवाली ले जाया गया। जांच में युवक की पहचान किच्छा निवासी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उसकी मुलाकात युवती से एक ब्यूटी पार्लर में हुई थी। उस समय उसने अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर झूठा नाम बताया था और उसी आधार पर एक फर्जी पहचान पत्र भी बनवा लिया था।
मामले की जानकारी पर युवती के परिजन भी कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
एसएसआई नवीन बुधनी ने बताया कि प्रकरण की जांच जारी है। युवक से यह पता लगाया जा रहा है कि उसने फर्जी पहचान क्यों बनाई और उस पहचान पत्र का उपयोग कहां-कहां किया। दस्तावेज़ों को सत्यापन के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com