ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में ‘प्रयुक्ति 2025’ टेक फेस्ट का शुभारंभ
भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में 13 नवंबर 2025 को दो दिवसीय टेक फेस्ट “प्रयुक्ति 2025” की शानदार शुरुआत हुई। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ किया गया।
इस अवसर पर एरीज, नैनीताल के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नाजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करें, नए कौशल सीखें और हर अवसर को अपनाएँ। उन्होंने स्पेस साइंस, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और इंटर्नशिप के रोमांचक अवसरों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को जिज्ञासु बने रहने और निरंतर प्रयोग करते रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि “ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी छात्रों को अपने विचारों को आकार देने का उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रही है।”

कार्यक्रम में फुजीफिल्म इंस्टैक्स उत्तराखंड के टेरिटरी सेल्स मैनेजर श्री यसवंत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कैंपस निदेशक ने आयोजन टीम, विभिन्न क्लबों और प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उद्घाटन के बाद विभिन्न विभागों में तकनीकी और प्रबंधन से संबंधित अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। “रोबो वॉर – द अल्टिमेट फाइट चैलेंज” में छात्रों ने स्वयं निर्मित रोबोट्स को मैदान में उतारा, जबकि “द रोबो कार रेस – द अल्टिमेट ट्रैक चैलेंज” में आरसी कारों की रेस ने दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया। “कोड रिले” प्रतियोगिता में छात्रों ने सीमित समय में कठिन कोडिंग चुनौतियों का सामना किया, वहीं “इकोज़ ऑफ इंटेलेक्ट” वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी तार्किक सोच का प्रदर्शन किया।
“बैटल एरा 2.0” ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता ने युवाओं में जोश भर दिया, जबकि “3D एनाटॉमिकल एंड फिज़ियोलॉजिकल साइंस मॉडल एग्ज़िबिशन” में छात्रों द्वारा तैयार वैज्ञानिक मॉडलों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। सस्टेनेबिलिटी के संदेश को आगे बढ़ाते हुए एक सप्लिंग प्लांटेशन ड्राइव भी आयोजित की गई, जो विश्वविद्यालय की हरित पहल का प्रतीक रही।
यह आयोजन IEEE स्टूडेंट चैप्टर, GEHU और Instax Fujifilm के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, पौड़ी गढ़वाल, बरेली सहित विभिन्न शहरों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिससे पहला दिन जोश और नवाचार से भरपूर रहा।
रचनात्मकता, सीख और तकनीकी प्रतिस्पर्धा से परिपूर्ण, ‘प्रयुक्ति 2025’ का दूसरा दिन भी रोमांचक और प्रेरणादायक रहने की उम्मीद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

न्यायालय परिसर में हंगामा: ससुर ने दामाद का सिर फोड़ा -समधन के हाथ में काटा दांत
नशे में वाहन चलाने वाले तीन चालक गिरफ्तार
उत्तराखंड : हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज -1325 एमबीबीएस सीटों से बढ़ी शिक्षा की बड़ी रफ्तार : धामी