तेज रफ्तार कार हादसे में गर्भवती महिला की मौत

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। तेज रफ्तार कार के हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। यह घटना शनिवार को रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास हुई। दोनों दंपति चार माह पहले ही निकाह कर चुके थे और बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि बनभूलपुरा लाइन नंबर-20 न्यू बस्ती निवासी आशिका (20) और उनका पति यूसुफ अंसारी (34) बाइक पर सवार होकर बिलासपुर में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें बेलबाबा के पास अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में यूसुफ अंसारी की पीठ, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई, जबकि आशिका के पेट, कमर और हाथों में चोटें आई। कार में सवार तीन अन्य लोग, ड्राइवर ब्रह्मदेव हाथरस उत्तर प्रदेश, संजय बोरा पंतोड़ी पिथौरागढ़ और ज्योति बोरा भी बुरी तरह घायल हुए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पति से अलग रह रही महिला ने अपने पति पर घर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप

सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने आशिका को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आशिका गर्भवती थी और दोनों ने रमजान में रोजे भी रखे थे। उनका निकाह पिछले वर्ष 4 नवंबर को हुआ था। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद कार चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119