वनाग्नि रोकथाम को लेकर तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में वनाग्नि रोकथाम को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने आगामी फायर सीजन के साथ ही शीतकालीन आग की संभावित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को समय रहते तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि नियंत्रण में ग्रामीण सहभागिता सबसे प्रभावी शक्ति है। इसलिए महिला मंगल दलों, स्थानीय युवाओं और ग्राम स्तरीय समितियों को अभियान से सक्रिय रूप से जोड़ने पर जोर दिया। बैठक में पर्यावरण कर्मी गजेंद्र कुमार पाठक ने वनाग्नि के कारणों, प्रसार, नुकसान और रोकथाम रणनीतियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
डीएम अंशुल सिंह ने निर्देश दिए कि
वनाग्नि नियंत्रण के लिए समर्पित कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।
संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन व आधुनिक तकनीक से निगरानी की जाए।
सभी विकासखंडों में बीडीओ और वन विभाग की टीमें जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।
उन्होंने कहा कि वनाग्नि रोकथाम अभियान में जुड़े महिला मंगल दलों और अन्य सहयोगी समूहों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं तथा उनका बीमा सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में नगर निगम मेयर अजय वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, एडीएम युक्ता मिश्र, डीएफओ (सिविल सोयम) प्रदीप कुमार, डीएफओ (रानीखेत) संतोष कुमार पंत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा देकर तीन लाख की ठगी
फेसबुक पर नजदीकी बढ़ाकर धमकाने वाले आरोपी को 4 साल की सजा, दुराचार के आरोपों से बरी