डीएम नैनीताल की पहल पर कोविड वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार देकर किया जा रहा है पुरस्कृत-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कोविड वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालो को लाटरी निकाल कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व संत्वना पुरूस्कार दे कर पुरूकृत किया जा रहा है।


सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी प्रथम चरण में कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने वालो को 10 हजार लाटरी पर्चियां वितरित कि थी जिसमे से बुधवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रीति प्रियर्दशनी द्वारा लाटरी निकाली गई। जिसमें प्रथम पुरूस्कार सबाना का मोबाईल, द्वितीय आदित्य कुमार डिनर सैट, तृतीय खीमानन्द जोशी प्रेशर कुकर निकला अन्य सात लोगो संगीता देवी, जगदीश चन्द्र, शादाब खान, त्रिवेन्द्र कुमार, समरीन, शैलेन्द्र सिंह, दीपशिखा के नाम सांत्वना पुरूस्कार हॉटकेश निकाले।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुखानी मंडल के बूथ संख्या-123 पर प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना गया

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी लाटरी विजेता को 13 दिसम्बर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से पुरूस्कार दिया जायेगा। उन्होने बताया कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालो की अगली लाटरी 16 दिसम्बर को निकाली जायेगी। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने जनपद में सभी लोगो से कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की अपील की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119