जेएनयू दिल्ली में एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी की प्राध्यापिकाओं ने प्राप्त किया शैक्षिक उन्नयन प्रशिक्षण

हल्द्वानी। निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड, हल्द्वानी द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना” के अंतर्गत एम.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी की गृह विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपा सिंह एवं इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योति टम्टा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली में एक सप्ताह का शैक्षिक उन्नयन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस योजना के तहत उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 40 प्राध्यापकों का चयन किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान प्राध्यापकों को नई शिक्षा नीति 2020, भारतीय ज्ञान परंपरा, समाज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रोजेक्ट लेखन कौशल, सामाजिक विज्ञानों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, फील्ड सर्वे तकनीक, तथा कक्षा को सामाजिक क्षेत्र के रूप में समझना जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान और कार्यशालाएं दी गईं।
इसके अतिरिक्त, शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत प्रतिभागियों को भारतीय संग्रहालय, इंडिया गेट, अक्षरधाम आदि राष्ट्रीय स्मारकों का भ्रमण भी कराया गया, जिससे उनके ज्ञान एवं अनुभव में और अधिक वृद्धि हुई।
प्रशिक्षण सम्पन्न कर लौटने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन.एस. बनकोटी सहित डॉ. बी.आर. पंत, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. महेश कुमार, डॉ. संजय खत्री, डॉ. कविता बिष्ट, डॉ. एस. धपोला, डॉ. सुरेश टम्टा, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. हरीश पाठक एवं अन्य प्राध्यापकों ने डॉ. दीपा सिंह एवं डॉ. ज्योति टम्टा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com