छह लोगों के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर 2.5 करोड़ की ठगी करने तथा अपनी रकम वापस मांगने पर धमकी देने का आरोप

खबर शेयर करें

काशीपुर। एक डॉक्टर ने 6 लोगों के खिलाफ उन्हें जमीन दिलाने के नाम पर 2.5 करोड़ की ठगी करने तथा अपनी रकम वापस मांगने पर कनाडा से मर्डर कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डॉक्टर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्री कृष्णा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मयंक अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 14 अक्टूबर 2021 को अपनी माता अनीता अग्रवाल के नाम से ग्राम पट्टी बज्जर तहसील काशीपुर में नर्सिंग कालेज खोलने हेतु अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, गुरकरन सिंह से 2 एकड़ जमीन खरीदी थी। नर्सिंग कालेज के लिये जमीन कम पड़ने के कारण उन्होंने अरमजीत सिंह से कहा कि आप मुझे 3 एकड़ जमीन और दिलवा दो। जिस पर अमरजीत सिंह ने कहा कि आपकी जमीन के पास ही मेरी 3 एकड़ जमीन है वह खरीद लो। जिस पर उस जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपये में हो गया। मयंक अग्रवाल  के मुताबिक सौदा तय हो जाने के बाद अमरजीत सिंह ने विदेश में रहने वाले अपने दो पुत्रों गुरप्रीत सिंह व रनदीप सिंह तथा प्रीतम सिंह व गुरूकरन सिंह पुत्रगण अवतार सिंह व हरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह से सलाह मशवरा करने के बाद उसने 10 लाख रुपये बयाने के मांगे जो उन्होंने अमरजीत सिंह को दे दिये। जिस पर अमरजीत सिंह ने एक सादे कागज पर 10 लाख रुपये लेने की रसीद दे दी।

डॉ. मयंक ने बताया कि इसके बाद अमरजीत सिंह ने उनसे कहा कि मैं मार्च 2023 में अपने पुत्रों के पास विदेश जाऊंगा, आप मुझे तब तक जमीन का सारा रुपया अदा कर दो। अमरजीत सिंह की बातों पर विश्वास करके उन्होंने 9 नवंबर 2022 को अमरजीत सिंह को 50 लाख रुपये, 23 नवंबर 2022 को 15 लाख रुपये, 16 दिसम्बर 2022 को 75 लाख, 11 जनवरी 2023 को 70 लाख 50 हजार तथा 16 फरवरी 2023 को 20 लाख रुपये यानि कुल 2 करोड़ 40 लाख 50 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से अदा कर दिये। डॉ. मयंक ने बताया कि इसके बाद जब उन्होंने अमरजीत सिंह से जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। जिस पर उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने उक्त जमीन की खसरा निकलवायी तो पता चला कि उक्त अमरजीत सिंह के नाम पर केवल डेढ़ एकड़ ही जमीन है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केंद्र में नई सरकार के गठन के साथ ही आंचल ने दी महंगाई की सौगात                                  

बाकी की डेढ़ एकड़ जमीन उसके भाईयों प्रीतम सिंह व गुरकरन सिंह के नाम पर है। जब डॉ. मयंक ने अमरजीत सिंह से कहा कि तुमने मुझे धोखा देकर मेरे साथ चारसौबीसी करके जमीन बेचने के बहाने मुझसे 2 करोड़ 40 लाख 50 हजार रूपये की ठगी की है तो अमरजीत सिंह बोला कि डेढ़ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री मैं करवा कर दूंगा और बाकी डेढ़ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री अपने भाईयों से करवा दूँगा, लेकिन उसके बाद भी अमरजीत सिंह ने उक्त तीन एकड़ जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवायी। डॉ. मयंक का कहना है कि अब अमरजीत सिंह उन्हें तरह-तरह की धमकी दे रहा है तथा विदेश भाग जाने की भी धमकी दे रहा है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119