सरकार के फरमान से प्रधान खफा धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध
हल्दूचौड़। ग्राम प्रधान संगठन विकासखण्ड हल्द्वानी ने कॉमन सर्विस सेंटरों को ग्राम पंचायतों के खाते जारी की गयी राशि दिए जाने के पंचायती राज सचिव के आदेश के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया है साथ ही आदेश को जल्द वापस नहीं लिए जाने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी है।रविवार को ग्राम प्रधान संगठन की रुक्मणि नेगी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने अपने अपने पंचायत घरों में धरना प्रदर्शन किया। भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायती राज सचिव ने सीएससी सेंटरों को ग्राम पंचायतों के खाते से धनराशि दिए जाने वाला आदेश सरासर गलत है। ग्राम प्रधानों का कहना है कि सीएससी सेंटरों में ग्राम पंचायतों से जुड़े कोई भी कार्य नहीं किए जाते हैं। इसलिए उन्हें ग्राम पंचायतों के खाते से भुगतान किया जाना सरकारी धन का दुरुपयोग होगा।
संगठन के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार शीघ्र इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेगी तो ग्राम प्रधान संगठन राज्य भर में आंदोलन करने को बाध्य होंगे। सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव सीमा पाठक, ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला विनीता त्रिलोक नोला रमेश जोशी रेखा लोशाली हरीश बिरखानी पूजा दुम्का हेमा पूरन जोशी मीना भाष्कर भट्ट समेत तमाम ग्राम प्रधान शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com