जनहित और सुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम अंशुल -मीडिया के माध्यम से उठाए मुद्दों पर त्वरित होगी कार्रवाई
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास, सुशासन और जनसुनवाई को उनकी कार्य प्राथमिकताओं में सर्वोपरि स्थान दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन माह में कम से कम पाँच प्रमुख जनसमस्याओं के समाधान का लक्ष्य रखा गया है। मीडिया को लोकतंत्र की सशक्त कड़ी बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन मीडिया के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई करेगा।
डीएम ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, पर्यटन, खेल और आजीविका के क्षेत्रों में ठोस कदम उठाकर आमजन को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा अपनी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहचान के साथ पर्यटन विकास के जरिये युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनता के प्रति जवाबदेह है और जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह सहित स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हल्द्वानी में “वन्दे मातरम् 150 वर्ष” का भव्य आयोजन -हजारों विद्यार्थियों ने किया सामूहिक गान
लालकुआँ में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर दुग्ध संघ में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम