एक लाख की नकदी के साथ पर्स चोर गिरफ्तार, पर्स में रखें एटीएम आधार व अन्य सामान बरामद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। थाना मुखानी पुलिस ने पर्स चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चुराया गया पैन, आधार सहित एक लाख रुपये बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है।  बीते दिनों तीन जून को चन्द्रन सिंह बिष्ट पुत्र गणेश सिंह बिष्ट निवासी सिमायल गंगोलीहाट थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी एकता बिहार भगवानपुर रोड मुखानी ने थाने में तहरीर दी कि 28 मई को अपने किराये के घर एकता बिहार भगवानपुर रोड आते समय अज्ञात चोर ने पर्स चुरा लिया। जिसमें 600 रुपए नगद, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड चोरी करने के बाद एटीएम कार्ड से एक लाख रुपए निकाल लिए गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।

मामले में थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में विवेचक उपनिरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी व पुलिस कर्मियों लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को प्राइमरी स्कूल भगवानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड व एक लाख रुपये बरामद कर लिए। गिरफ्तार आरोपी जहांगीर पुत्र नसीर अहमद निवासी बिहारमल थाना इज्जतनगर जिला बरेली को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119