रागिनी दसौनी ने सीबीएसई इंटर में कुमाऊं टॉप किया, 99.4 फीसदी अंक हासिल कर गंगोलीहाट व कुमाऊं का नाम रोशन किया

खबर शेयर करें


-आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है रागिनी
-हर दिन 8 घंटा पढ़ाई करती थी रागिनी
-पाताल भुवनेश्वर की मूल निवासी हैं रागिनी
-अनरगांव , पाताल भुवनेश्वर , काशीपुर में हुवा मिष्ठान वितरण


कविता रावल
पाताल भुवनेश्वर की मूल निवासी व वर्तमान में सैनिक कॉलोनी काशीपुर उधम सिंह नगर की निवासी रागिनी दसौनी ने सीबीएसई इंटर की परीक्षा में 99 .4 प्रतिशत अंक हासिल कर कुमाऊं टॉप किया है । समर स्टडी हॉल स्कूल काशीपुर में पड़ने वाली रागिनी का कहना है कि जब उन्होंने हाई स्कूल के बाद अपने माता-पिता को बताया कि वह आईपीएस की तैयारी करना चाहती हैं और इसके लिए कला संकाय से पढ़ाई करेंगी तो सभी ने इस निर्णय का साथ दिया । एसबीआई में लाइफ इंश्योरेंस मैनेजर के पद पर सेवारत पिता दिनेश दसौनी और प्राइवेट स्कूल में टीचर माता सोनी दसौनी का कहना कि उनकी बेटी को कभी भी ट्यूशन की जरूरत नहीं पड़ी । रागिनी का छोटा भाई गौतम दसौनी 10 वी का छात्र है । रागिनी के इंग्लिश में 99 , इतिहास में 99 , अर्थशास्त्र में 99 , पेंटिंग में 100 व गृह विज्ञान में 100 प्रतिशत अंक हैं । रागिनी के दादाजी कैप्टन किशन सिंह दसौनी आर्मी से सेवारत है तो वही दादी सावित्री देवी ग्रहणी है ।

कैप्टन किशन सिंह दसौनी का जन्मस्थान पाताल भुवनेश्वर है तो वही उनका नैनिहाल गंगोलीहाट के अनरगांव गानुरा में है ।रागिनी के ताऊ कर्नल दीवान सिंह दसौनी आर्मी में सेवारत है ताई मंजू दसौनी ग्रहणी है दीदी नैना प्राइवेट कंपनी में मैनेजर और भाई ध्रुव नौसेना में सेवारत है । छोटे ताऊ नरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त सूबेदार ताई ग्रहणी है वही रागिनी की बुवा गंगा एलआईसी में मैनेजर है फूफा आर एस बांगरी आरबीआई में मैनेजर के पद पर सेवारत हैं । होनहार रागिनी का संपूर्ण परिवार उच्च शिक्षित व उच्च पदों पर सेवारत है । रागिनी दसौनी को बधाई देने वालों में केशर सिंह दसौनी, महेश दसौनी,गोपाल दसौनी,जनक दसौनी,हीरा दसौनी, व समस्त दसौनी परिवार सहित लक्ष्मण गुरो, गणेश सिंह रावल , जीवन सिंह बिष्ट, जोगा सिंह बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, कालिका रावल , हरगोविंद रावल , हेमराज रावल, गिरीश रावल , हरीश रावल , भीम सिंह बिष्ट , खड़क सिंह दसौनी, नरेंद्र रावल सहित विभिन्न सामाजिक लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी...भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही, स्कूटी वह ई-रिक्शा बहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119