देहरादून में बारिश का कहर : अब तक 13 लोगों के शव बरामद, कई लापता
 
                देहरादून। राजधानी में मंगलवार रात बारिश कहर बनकर बरसी। घाटी के सहस्रधारा में बादल फटने से तबाही मच गई, यहां कई लोग लापता हो गए। कई नदियां लोगों को अपने साथ बहाकर ले गईं।
माल देवता से ऊपर एक गांव में मकान गिर गया, जिसमें आठ लोग दब गए। शाम तक कुल 13 लोगों के शव अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए हैं। वहीं प्रेमनगर, नंदा की चौकी के पास दशकों पुराना पुल टूट गया, जिससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया।
इसके अलावा कई और छोटे-बड़े पुलों को नुकसान पहुंचा है। प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर और जामुन वाला स्थित एकादश हनुमान मंदिर को भी नुकसान हुआ है। पर्यटक स्थल गुच्चू पानी में सरकारी और निजी कई संपत्तियां पूरी व आंशिक रूप से नष्ट हो गईं। वहीं शहर के बीचोंबीच डालनवाला का रिस्पना नदी से सटे इलाके में काफी नुकसान हुआ है।
मोहिनी रोड पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना देर रात करीब एक बजे की है, जब सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फट गया, जिससे पानी ने दर्जनों इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। इस क्षेत्र में कुल चार लोग बह गए। इनमें से तीन के शव शाम तक बरामद किए गए हैं।
सबसे ज्यादा जान का नुकसान झाझरा क्षेत्र में आसन नदी में हुआ, यहां खनन कार्य में लगे 16 मजदूर ट्रैक्टर समेत बह गए। प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर में कुछ साल पहले स्थापित की गई बड़ी पीतल की प्रतिमा बह गई। जामुनवाला स्थित एकादश मुखी हनुमान मंदिर परिसर भी आधे से ज्यादा पानी में बह गया। शाम तक बचाव दलों ने 70 लोगों को अलग-अलग जगहों से सुरक्षित निकाल लिया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

 
 
 फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान                                 बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी                                 डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला                                 तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल                                 शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार