वर्षा टम्टा ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की नीट की परीक्षा
–हाईस्कूल इंटर में मेरिट लिस्ट में रही हैं होनहार वर्षा
कविता रावल
गंगोलीहाट की हनेरा गांव की वर्षा टम्टा पुत्री जगदीश कुमार टम्टा ने नीट की परीक्षा प्रथम प्रयास में हीउत्तीर्ण की है । प्रतिभावान वर्षा ने प्रथम प्रयास में ही गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर से वेटरनरी की परीक्षा भी 77 रैंक से उत्तीर्ण की है वही वर्षा हमेशा ही मेधावी छात्रा रही हैं हाईस्कूल मे 93.4 और इंटर में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट लिस्ट में स्थान बनाया था ।
वर्षा के पिता जगदीश कुमार इंजीनियर है और माता तुलसी टम्टा शिक्षिका हैं । वर्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है । वर्षा का परिवार वर्तमान में हल्द्वानी में रहता है । वर्षा की इस उपलब्धि पर उनके ताऊ संजीव टम्टा , भाई डाक्टर चेतन टम्टा , चाचा मनोज टम्टा , फूफा गोविंद लाल टम्टा , भूपाल राम टम्टा , राधा टम्टा सहित उनके गांव हनेरा सहित गंगोलीहाट क्षेत्र के लोगो ने खुशी व्यक्त की है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com