ग्राम पंचायत नैनीगूंठ के सैम मंदिर में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई रामायण
जगदीश भट्ट की रिपोर्ट
नैनी जागेश्वर :- ग्राम पंचायत नैनीगूंठ के सैम मंदिर में आज बड़ी धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। और साथ ही रामायण का शुभारंभ भी किया गया। इस दौरान कलश यात्रा में ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व्यास पंडित श्री रमेश पाठक ने कहा कि भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार माने जाते हैं धार्मिक ग्रंथो में उन्हें आदर्श पुरुष और मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है। राम शब्द दिखने में जितना सुंदर है उतना ही महत्वपूर्ण है इसका उच्चारण करने मात्र से ही शरीर और मन में अलग ही प्रतिक्रिया होती है जो हमें आत्मिक शांति देता है।
हिंदू धर्म के चार स्तंभों में से एक हैं प्रभु राम कथा वाचक रमेश पाठक ने सभी को अपने मुखारविंद से रामायण का पाठ सुनाकर सभी से अपील की जिस प्रकार श्री राम ने एक आदर्श चरित्र प्रस्तुत कर समाज को एक सूत्र में बांधा है ठीक उसी प्रकार मनुष्य को भी प्रभु राम के आदर्शो पर चलना चाहिए। रामायण के साथ ही भजनों का भी आयोजन किया गया। वहीं सारा वातावरण मंत्र मुग्ध हो गया साथ ही दिन बृहस्पतिवार को रामायण के समापन के साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। रामायण में अधिक से अधिक लोग आकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर पुण्य के भागी बनें कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सतीश पांडे, आयोजक हंसा दत्त भट्ट सहित सभी ग्राम वासियों की अहम भूमिका रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com