रामनगर-भतरौंजखान-रानीखेत सड़क के खस्ता हालात पर पूर्व सीएम हरीश रावत का मौन धरना-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा।

भिकियासैंण। रामनगर-भतरौंजखान-रानीखेत सड़क की खस्ताहाल स्थिति से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुमेरिया और घुघतीधार तिराहे पर सड़क में समर्थकों के साथ दो घंटे तक मौन धरना दिया। सरकार को चेताते हुए कहा है यदि एक माह के भीतर सड़क का सुधारीकरण नहीं हुआ तो व मोहान-रामनगर तिराहे पर धरना प्रदर्शन करेंगे। बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत ने रामनगर-रानीखेत मोटरमार्ग के कुमेरिया पर दोपहर 1 से 1.40 बजे तक व घुगुतिधार तिराहे पर 1.50 से 2.00 बजे तक मौन धरना दिया। धरने के बाद रावत ने कहा कि लंबे समय से सरकार इस मुख्य सड़क की उपेक्षा कर रही है। यह मार्ग सबसे पुराने मार्गों में से एक है, जो देश व प्रदेश की राजधानी सहित बद्रीनाथ, अल्मोड़ा, पिथौरगढ़ के सीमा क्षेत्र को जोड़ता है। लेकिन इसमें हो रहे विशालकाय गड्ढों में वाहन चालक और यात्री जान हथेली पर रखकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मामा पर नाबालिग भांजी को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

पूर्व में कई दुर्घटनाएं भी इस मार्ग पर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क को एडीबी ने बनाया है। लेकिन केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए स्वीकृति दी है। लिहाजा सरकार को इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए, ताकि रोड का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर सुधारीकरण नहीं किया गया तो वह मोहान रामनगर तिराहे पर मौन धरना देंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119