मोटाहल्दू के जंगलों से खैर तस्करी के मामले में रेंजर निलंबित

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

मोटाहल्दू(नैनीताल )। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के मोटाहल्दू के जंगलों से तस्करों द्वारा दर्जनों बेशकीमती खैर के पेड़ों की अवैध कटान और लकड़ी की तस्करी के खुलासे के बाद अब विभागीय मिलीभगत भी सामने आ रही है।

इस गंभीर प्रकरण में प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. समीर सिन्हा ने सख्त कार्रवाई करते हुए रेंजर आनंद कुमार को निलंबित कर अल्मोड़ा अटैच कर दिया है।इससे पहले वन आरक्षी, वन दरोगा और डिप्टी रेंजर को भी निलंबित किया जा चुका है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  घुसपैठ कर भारत आई दो बांग्लादेशी महिलाएं दून में गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक अधिकारी-कर्मचारियों के आपसी विवाद के चलते 13 जुलाई को यह मामला प्रकाश में आया, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तस्करों ने मोटाहल्दू के जंगलों से करीब 81 खैर के पेड़ काटकर ठिकाने लगा दिए थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में कंटेनर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

डीएफओ यूसी तिवारी ने घटना के बाद तत्कालीन रेंजर आनंद कुमार को कार्यालय से अटैच किया था और जांच की जिम्मेदारी एसडीओ मनिंदर कौर को सौंपी गई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से एक की मौत, दो गंभीर घायल

दो माह बीत जाने के बावजूद जांच पूरी नहीं हो सकी। इस बीच लगातार मीडिया में खबरें सुर्खियां बनने पर वन मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेंजर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119