महिला वन दरोगा से छेड़छाड़ में रेंजर निलंबित

खबर शेयर करें

देहरादून। अधीनस्थ महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। कॉर्बेट टाईगर रिजर्व रामनगर के अन्तर्गत बेला रेंज में कार्यरत अजय कुमार ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी पर महिला वन दरोगा के साथ लैंगिक उत्पीडऩ किये जाने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के अनुसार संबन्धित शिकायत पर राज्याधीन सेवाओं में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यालय स्तर पर लैंगिक उत्पीडऩ के अन्तर्गत आंतरिक परिवाद समिति, कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रकरण की जांच गतिमान है। शिकायत में गंभीर प्रवृति के आरोप लगाए गये हैं।

प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव/मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखण्ड ने प्रकरण में जीरो टोलरेंन्स की नीति अपनाते हुए आंतरिक परिवाद समिति एवं निदेशक कॉर्बेट टाईगर रिजर्व रामनगर अजय कुमार ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर, उन्हें उत्तरांचल राज्य कर्मचारियों की आचरण के उल्लंघन का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये जाने का प्रस्ताव संस्तुति सहित प्रेषित किया है। निलंबन की अवधि में अजय कुमार ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अद्र्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी। इस अवधि में अजय कुमार ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119