हल्द्वानी जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी की मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दुष्कर्म के मामले में हल्द्वानी उप कारागार में बंद ऊधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी इस्लामुद्दीन (37) पुत्र असगर की बुधवार देर रात एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।  जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि इस्लामुद्दीन पिछले छह माह से जेल में था। उस पर दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर आरोप लगे थे, जिनकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

बुधवार को सीसीटीवी फुटेज में वह अपनी बैरक में आराम से बैठा और लोगों से बातचीत करता दिखाई दे रहा है। शाम करीब चार बजे उसने तकलीफ होने पर चिकित्सकीय जांच कराने की बात कही, जिसके बाद उसे एसटीएच भेजा गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई और शव को मोर्चरी भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आस्ट्रेलिया में रह रहे पति पर दून की महिला ने कराया केस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119