उत्तराखंड राज्य से एकमात्र गोपाल उप्रेती व बबीता रावत को मिला राष्ट्रीय किसान पुरस्कार

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़)। विधान सभा रानीखेत के गोपाल दत्त उप्रेती निवासी ग्राम बिल्लेख, विकासखण्ड ताडीखेत, जनपद अल्मोड़ा व रूद्रप्रयाग की महिला बबिता रावत को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित पूसा कृषि विज्ञान मेला-2023 के समापन समारोह में विगत दिवस 04 मार्च, 2023 इन्नोवेटिव किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री उप्रेती व श्रीमती रावत को यह पुरस्कार केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री, श्री कैलाश चौधरी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डा. हिमाशु पाठक, सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा, भारत सरकार एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली तथा डा. ए.के. सिंह, निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली उपस्थित थे। श्री गोपाल दत्त उप्रेती को यह राष्ट्रीय सम्मान उनके द्वारा बागवानी के क्षेत्र में विशेषकर सेब एवं बेमौसमी सब्जी उत्पादन में दिये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। श्री उप्रेती द्वारा ग्राम बिल्लेख में सेब की 12 आधुनिक प्रजातियों पर वर्ष 2015 से जैविक तकनीक का प्रयोग कर उत्पादन किया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में बंद पड़े सूखे हैंडपंप दोबारा होंगे दोबारा

इनके द्वारा किये गये प्रयोग में सेब की सुपर चीफ, किंग राट, जैरोमाइन, डार्क बैरन गाला तथा ग्रैनी स्मिथ जैसी आधुनिक प्रजातियो के परिणाम यहा के वातावरण में उत्कृष्ट पाये गये है, तथा इन प्रजातियों की मांग दिल्ली के बाजारों में बहुत अधिक है। श्री उप्रेती द्वारा अवगत कराया गया कि इन प्रजातियों के फल जैविक तकनीकों से उत्पादित कर दिल्ली के बाजारों में रू.200-250 प्रति किलोग्राम की दर से बिक्री कर रहे है। श्री उप्रेती द्वारा सेब की आधुनिक प्रजातियों पर किये जा रहे कार्यो तथा परिणामों को देखकर क्षेत्र के लगभग 250 किसानों ने इन प्रजातियों के 10-20 पौधों का उत्पादन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड ताड़ीखेत में लगभग 500 पौधों के सात नये सेब उद्यान स्थापित किये गये है जिसमें श्री गोपाल दत्त उप्रेती का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  झूठा नाम-पता बताकर युवती को भगा कर ले गया आसिफ, युवती वृंदावन से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इस प्रकार अपने क्षेत्र के किसानों को श्री उप्रेती द्वारा सेब के आधुनिक प्रजातियों के पौध उपलब्ध कराकर बदलते परिवेश में किसानों को सेब की व्यवसायिक खेती की तरफ आकर्षित किया जा रहा है। श्री उप्रेती का उत्तराखण्ड के 11 पर्वतीय जनपदों में सेब मिशन परियोजना के क्रियान्वयन में अहम भूमिका रही है। ग्राम बिल्लेख में 140 परिवारों को बेमौसमी सब्जी उत्पादन विशेषकर शिमला मिर्च, फूलगोभी, एवं फ्रासबीन में आधुनिक प्रजातियों एवं संकर किस्मों को प्रोत्साहन देकर किसानों की आय को लगभग दो से तीन गुना तक किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला, कोसी, अल्मोड़ा के प्रभारी अधिकारी एवं प्रोफेसर डा. एस.एस. सिंह द्वारा बताया गया कि उनके केन्द्र द्वारा ग्राम बिल्लेख को गोद लिया गया है,तथा इस ग्राम के सभी किसान परिवारों को बेमौसमी सब्जी उत्पादन से जोड़कर उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि की गयी है। इस उपलब्धि के लिए पूरे राज्य के लोगों की श्री उप्रेती व श्रीमती रावत को बधाईयों का सिलसिला फौन से दिया जा रहा है, जो इस क्षेत्र का नाम उचाईंयों तक फैलते जा रहा है। इस अद्वितीय कार्य के लिए विधायक रानीखेत डा0 प्रमोद नैनवाल ने भी उन्हें ढेर सारी हार्दिक बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119